मीरापुर पुलिस ने पकड़े नशे के सौदागर

नईम चौधरी
मीरापुरः पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो लोगो को चरस व गांजा बेचते हुए पकडा। दोनो से बरामद नशीले पदार्थ की कीमत हजारो रूपये बतायी गयी।
मीरापुर पुलिस चुडियाला नहर के पास चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक युवक चुडियाला की ओर जाता दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को पकड कर पूछताछ की तो इसने अपना नाम राजेन्द्र पुत्र मलखान निवासी चुडियाला बताया। पुलिस ने राजेन्द्रसे 62 ग्राम गांजा व 130 ग्राम चरस बरामद किये। दूसरी घटना में भुम्मा अड्डे के पास पुलिस ने चुडियाला निवासी मोनू पुत्र शिवराज को भुम्मा अड्डे से चैकिंग के दौरान 100 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र में काफी अर्से से नशीली पदार्थो की अवैध रूप से बिक्री का कार्य चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नशीले पदार्थ बेचने वाले राजेन्द्र व मोनू को गिरफ्तार कर एनडीपीएस धारा के अन्तर्गत निरूद्ध कर जेल भेज दिया।


Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह