केके पब्लिक स्कूल में कोरोना वायरस से बचाव के बताए गए उपाय
अहमद हुसैन
आज पूरा विश्व केरोना वायरस की दहशत मे है, इससे बचाव के उपाय ढूंढ रहा है।भारत में भी इस खतरनाक वायरस से ग्रस्त मरीजों को देखने का मामला सामने आया है ।उसी के संदर्भ में आज केके पब्लिक स्कूल में कोरोना वॉयरस के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। सीबीएसई के निर्देश अनुसार नगर में लश्कर गंज स्थित के के पब्लिक स्कूल में विश्व के सबसे खतरनाक वायरस कोरोना से बचाव हेतु सभी छात्र छात्राओं को सुझाव दिए गए। जिनमें मुख्य रूप से मुंह से मुंह मिलाकर बात ना करना छींकते समय मुंह पर रुमाल या हाथ रखना दूसरों से हाथ ना मिलाना भोजन करने से पहले व टॉयलेट के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोना तथा पब्लिक वाले स्थानों पर मास्क का प्रयोग करने तथा पांच या अधिक दिनों की खांसी या बुखार वाले व्यक्ति डॉक्टर द्वारा जांच कराकर तथा उपयुक्त उपचार कराना आदि के संबंध में बताया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार सचिव संजीव कुमार प्रधानाचार्य विकास जयरथ ने उपरोक्त सुझाव को अपनाकर दूसरों को जागरूक कर कोरोना वायरस से बचने पर बल दिया। सुशील कुमार ने उपस्थित सभी को बताया यह वायरस चीन से शुरू होकर विश्व के लगभग कई देशों में अपना आतंक फैला रहा है कुछ सावधानियां अपनाकर इस वायरस से दूर रहा जा सकता है
---------
अहमद हुसैन
True स्टोरी