जानलेवा कोरोना वायरस के प्रति बच्चों को किया जागरूक


 
अहमद हुसैन


देश और दुनिया के लिए आफत बनकर आए कोरोना वायरस ने सरकारी गैर सरकारी सभी जगहों पर हलचल मचा कर रख दी है। हर व्यक्ति खौफ में है। बचाव के लिए लोगों ने आपस हाथ मिलाना छोड़ दिया। एक अजीब सा डर है जो इस वायरस ने कई देशों में फैला दिया है जगह-जगह  चिकित्सक इससे बचाव के उपाय बता रहे हैं इसमें कोई शक नहीं के यह कोरोना वायरस अपनी दहशत फैला रहा है। इसी जानलेवा वायरस से बचाव  के लिए सरधना के कालन्द रोड स्थित सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल में बच्चों को जागरूक  कराया गया सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता दिखाते हुए बच्चों को उसके बारे में विस्तार से बताया गया और कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी बताए गए। जिसमें उन्हें बताया गया कि दूसरों से हाथ मिलाने से परहेज करें आंख नाक कान को बार-बार ना छूऐ  मास्क पहनना सैनिटाइजर का प्रयोग करना तथा दिन में अधिक से अधिक गर्म पानी का सेवन करना खाना खाने तथा बनाने से पहले और बाद में हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोना आदि सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया गया। इससे प्रेरित होकर बच्चों तथा अध्यापक गण मास्क पहने नजर आए।  बच्चों ने सैनिटाइजर का प्रयोग भी समय-समय पर किया। प्रधानाचार्य रितु सखूजा ने बताया कि स्वच्छता तथा सावधानी से ही हम खुद तथा दूसरों को इस खतरनाक कोरोना वायरस से बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस गर्मी प्रतिरोधी नहीं है और 26-27 डिग्री के वातावरण में मारा जाएगा। इसलिए वायरस से बचाव के लिए खूब गर्म पानी पिएं पानी शरीर गर्मी बनाए रखता है। अदरक खाएं और अधिक व्यायाम करें  आप वायरस से संक्रमित नहीं होंगे।  अधिक अदरक, लहसुन काली मिर्च और काली मिर्च खाने से इससे बचा जा सकता है  मीठा, खट्टा और नमकीन कम खाएं और ठंडे मौसम वाले क्षेत्रों में न जाएं। सूरज के संपर्क में आने पर वायरस पूरी तरह से गायब हो जाएगा।
 --------------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार