इंडेंट नहीं बढ़ाया तो किसान करेंगे मेरठ पौड़ी मार्ग जाम,भाकियू जिला उपाध्यक्ष ने टिकोला शुगर मिल के आला अधिकारियों को दी चेतावनी

नईम चौधरी
मीरापुर।
वर्तमान पेराई सत्र में गन्ना किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। जहां बरसात के कारण गन्ना किसान फसल काटने में काफी पिछड़ गया हैं वही शुगर मिले भी उन्हें पर्याप्त इंडेंट न देकर उनकी परेशानी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सोमवार इसी समस्या का समाधान कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष चौधरी उदयवीर सिंह दर्जनों किसानों के साथ टिकोला शुगर मिल परिसर के अधिकारियों से मिले और उन्हें किसानों की इस विकट समस्या से निजात दिलाने की मांग की। किसान नेता ने समस्या का समाधान ना होने पर शुगर मिल के अधिकारियों को मेरठ पौड़ी मार्ग जाम करने की चेतावनी भी दी। हालांकि किसानों की नाराजगी भांप शुगर मिल के अधिकारी इंडेंट बढ़ाने को राजी हो गए हैं। जिसके बाद किसान वापस अपने गांव लौट गए। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष चौधरी उदयवीर सिंह, पंकज चौधरी, सुदेशपाल, आशु चौधरी, अमरपाल ग्रेवाल, अंकुर चौधरी, इरफान, बंटी ग्रेवाल, शबाब मियां, बाबू खान, आसिफ खान, राजेंद्र सिंह, नवीन कुमार, कृष्ण कुमार, ऋषिपाल, मोबीन सलमानी, सरदार सनी सिंह, शाकिर फरीदी, श्यामवीर सिंह, डॉक्टर फरमान आदि किसान मुख्य रूप से मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार