12 साल की उम्र में कुरान हिफ़्ज़ कर बने हाफिज
साँझक निवासी मशहूर हकीम अताउर्रहमान अज्मली के बेटे मोहम्मद अफ्फान ने 12 साल की उम्र में कुरान हिफ़्ज़ किया है। तावली के दारुल उलूम हुसैनिया वक्फ में मोहम्मद अफ्फान के द्वारा हिफ़्ज़ किये जाने पर खुशी का माहौल है। उत्तर प्रदेश में आयोजित प्रोग्राम में दस्तार बंदी की गई।