विश्व प्रसिद्ध पंचमुखी महादेव शिवालय में बडी संख्या में कावडियो ने जलाभिषेक किया

नईम चौधरी
मीरापुर।विश्व प्रसिद्ध पंचमुखी महादेव शिवालय में बडी संख्या में कावडियो ने जलाभिषेक किया। मन्दिर परिसर में प्रात से ही कावडियो की भीड उमडनी शरू हो गयी थी।
ग्राम सम्भलहेडा के विश्व प्रसिद्ध महादेव शिवालय पर मूसलाधार बारिश के चलते भी धार्मिक आस्था का सैलाब प्रातः 4 बजे से उमड पडा। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाकर लाखो कावडियो ने शिवालय पर विशेष पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। अन्य शिवभक्तो ने भी बडी संख्या में मन्दिर पहंुच कर भगवान के दर्शन कर पूर्जा अर्चना की। मन्दिर परिसर में प्रशासन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। सांयकाल मन्दिर परिसर में भगवान शंकर की भव्य आरती की गयी। मन्दिर के पुजारी अंकज भारद्वाज तथा नरेन्द्र गर्ग, कुबेर दत्त शर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा, विपिन राजवंशी, टीटू चौधरी, नेमपाल, अक्षय गर्ग, ब्रजपाल आदि व्यवस्था में शामिल रहे। उधर कस्बे के प्रसिद्ध काली मन्दिर, शीतला माता मन्दिर, गंगा मन्दिर, योगमाया, बालाजी धाम, भूमिया मन्दिर, राम मन्दिर, शिवमन्दि सतसंग भवन, शिवमन्दिर घासमण्डी व पंचायती मन्दिर में भी शिवभक्तो ने बडी संख्या में भगवान शंकर को जलाभिषेक अर्पित किया। प्रत्येक मन्दिर पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसबल तैनात देखा गया। कावड यात्रा निर्विधन सम्पन्न होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार