मेरठ।13 साल पुराने मामले में मेरठ की एक अदालत ने भाजपा के राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर और कैराना की पूर्व सांसद तबस्सुम हसन को कस्टडी में लेने का आदेश दिया है। दोनों जनप्रतिनिधियों के खिलाफ साल 2007 में आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ था।2010 में अदालत ने दोनों जनप्रतिनिधियों के गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे। इसके बाद से वह लगातार गैरहाजिर चल रहे थे। अदालत ने दोनों जनप्रतिनिधियों को 20 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया था। मंगलवार की सुबह सांसद विजयपाल तोमर और पूर्व सांसद तबस्सुम हसन अपर जिला जज पंकज मिश्रा की अदालत में पेश हुए।
सांसद विजयपाल तोमर व तबस्सुम हसन को कस्टडी में लेने के आदेश