पी एम योजना के तहत बन रहे आवासों की जांच को पहुंची टीम

नईम चौधरी
मीरापुर।प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत बन रहे आवासों की जांच के लिए मुख्यालय से एक टीम जांच के लिए कस्बे में पहुँची! टीम ने मौहल्ला कोटला, कमलियान, मुश्तर्क, दरबार, तहबरपुरा, शरफपुरा, कासमपुरा आदि में बने आवासों की जांच की। टीम का नेतृत्व कर रहे जिला कॉर्डिनेटर विशाल त्यागी ने बताया की यह सरकार द्वारा जारी निशुल्क योजना हैं जिसमें लाभार्थी को किसी भी व्यक्ति को कोई भी पैसा नहीं देना हैं। अगर कोई व्यक्ति योजना का लाभ दिलाने अथवा योजना की प्रथम, द्वितीय, तृतीय किस्त दिलवाने के नाम पर पैसे की मांग करता है तो तुरंत इसकी शिकायत डूडा के विकास भवन स्थित कार्यालय पर करें। उन्होने बताया कि कुछ दिन पूर्व डूडा विभाग से जुडे दो कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के चलते निलम्बित कर दिया गया था। निलम्बित दोनो कर्मचारियों का साथ देने में जो लोग भी शामिल रहे हैं उनको चिन्हित करने का काम जारी है, पहचान होने पर उनके विरूद्ध की कार्यवाही की जायेगी। टीम में जेई वैभव कुमार, नवीन पांचाल, सभासद शाहिद अंसारी, हिमांशु त्यागी आदि मौजूद रहें। 


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..