मुजफ्फरनगर  की कलक्टर बेटी शैलजा को बिहार में मिला  राष्ट्रीय  ई गवर्नमेंट पुरस्कार



मुजफ्फरनगर : मुम्बई में आयोजित कार्यक्रम में जिले की बेटी व बिहार के सहरसा जिले की डीएम शैलजा शर्मा ने देश भर में बेहतर लोक सेवाओं के लिए राष्ट्रीय गवर्नमेंट पुरस्कार  प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आत्म कुंज कम्बल वाला बाग निवासी डा. वागीश चंद्र शर्मा की बेटी शैलजा शर्मा वर्ष 2012 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर बिहार कैडर की वर्ष 2013 बैच की आइएएस अधिकारी बन गई। वर्तमान में शैलजा बिहार के सहरसा जिले की डीएम है। गत
शनिवार को मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में  लोक सेवाओ के लिए देश  भर में दूसरे नंबर के ई गवर्नमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
ज्येष्ठ पुत्री है शैलजा 
डा. वागीश चंद्र शर्मा व मां उमा शर्मा बताते है कि तीनों बेटी शैलजा शर्मा, शालिनी शर्मा, श्वेता शर्मा में शैलजा शर्मा सबसे बड़ी बेटी है और सबसे छोटा बेटा आशीष वशिष्ठ है। 


बीते वर्ष भी मिला था राष्ट्रीय अवार्ड
 शैलजा शर्मा को बीते वर्ष भी कालाजार नियंत्रण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए स्काच स्वस्थ भारत मेरिट पुरस्कार व स्काच सिलवर पुरस्कार मिला था।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार