मीरापुर पुलिस ने मुठभेड़ में किया बदमाश को पैर में गोली मारकर घायल


मुठभेड़ में पकड़े गए शातिर बदमाश इकराम से 1 गाड़ी, 1 तमंचा, 4 कारतूस, 3 पशु बरामद।


( नईम चौधरी)
मुजफ्फरनगर। एक बार फिर मुजफ्फरनगर में चली पुलिस की गोली,मुठभेड़ में गोली लगने से हुआ बदमाश घायल।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभियान को पहना रही मुजफ्फरनगर पुलिस अमली जामा ओर बदमाशो को भेज रही उनके अंजाम तक।निशानची मीरापुर पुलिस की गोली लगी सीधे बदमाश के पैरों में,बड़ी दिलचस्प बात है की पुलिस की गोली ओर बदमाश का पैर।मुजफ्फरनगर क्षेत्र के थाना मीरापुर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़।मीरापुर पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश इकराम के पैर में लगी पुलिस की गोली ओर बदमाश इकराम हुआ घायल।मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश से 1 गाड़ी, 1 तमंचा, 4 कारतूस, 3 पशु बरामद।तो वही एक बार फिर वही कहानी कि 1 बदमाश मुठभेड़ में हुआ फरार,मीरापुर पुलिस ने जंगलों में की कांबिंग,लेकिन पुलिस को नही मिली फरार बदमाश को पकड़ने में सफलताl।बताया जा रहा है कि शातिर बदमाश इकराम  पर लूट गोकशी के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज।


 


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच