मीरापुर क्राइम संक्षिप्त समाचार.... एक नज़र में

नईम चौधरी।मीरापुर दिल्ली पौडी राजमार्ग पर ग्राम शिवपुरी के सामने कार व बाइक की भिडंत में बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। घायल को चिकित्सक से उपचार दिलाया गया। मुजफ्फरनगर के गांधी कालोनी निवासी सुरेश पुत्र गिरीराज सिंह अपनी बाइक से बिजनौर से मुजफ्फरनगर जा रहा था। जब वह शिवपुरी के पास पहंुचा तो किसी वाहन से बचाने के प्रयास में विपरीत दिशा से आ रही वेगन आर से टकरा कर सडक पर गिर गया। दुर्घटना में सुरेश घायल हो गया जिसे लोगो की मदद से चिकित्सक के पास भर्ती कराया गया। कार चालक दुर्धटना के कर मौके से फरार हो गया।


नईम चौधरी
मीरापुरः मेरठ से नगीना जा रहे एक युवक की जेबकतरे ने जेब साफ कर दी। कुछ युवको ने मदद कर पीडीत को उसके घर भेजा। बताया गया कि अरविन्द कुमार पुत्र अजब सिंह मेरठ से नगीना जा रहा था। वह मीरापुर के एक होटल पर उतर कर कुछ सामान खरीद रहा था तो उसने देखा के उसके जेब को ब्लेट से काटकर किसी जेबकतरे ने उसके रूपये साफ कर दिये। पीडित युवक ने इधर उधर जेबकतरे की तलाश की परन्तु कुछ पता नही चला। होटल पर मौजूद कुछ लोगो ने मदद कर उसे घर की ओर रवाना कर दिया।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार