मीरापुर की खबरे--- एक नजर में 21-2-2020

नईम चौधरी


मीरापुरःमहाशिवरात्रि से ठीक पहले गुरुवार देर रात से रूक रूक कर पूरे दिन बारिश होती रही। बिजली कड़कने की तेज आवाज के साथ बारिश की तेज बौछारें पड़ीं। दिनभर होती रही बारिश ने फिर से ठंड बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों से तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ी गयी थी लेकिन बारिश के कारण ठंड के दोबारा लौट आने की संभावना है। बारिश के कारण गेहूं, सरसो व आलू की फसल को फायदा पहुंचेगा। नगर में कई जगहो पर बारिश के कारण जलभराव की समस्या बन गयी। बारिश के कारण विधुत आपूर्ति भी बाधित रही।
नईम चौधरी
मीरापुर।मोनू शर्मा हत्या काण्ड में एक सप्ताह बीतने पर भी पुलिस हत्या का खुलासा करने में नाकाम है। मोनू शर्मा की 15 फरवरी की रात में गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक लगभग आधा दर्जन युवको को गिरफ्तार कर पूछताछ की लेकिन मामला ज्यादा पेचीदा होने के कारण हत्याकाण्ड खुलने में देर हो रही है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एच.एन. सिंह का कहना है कि मोनू हत्याकाण्ड का खुलासा करने के लिये प्रयास जारी हैं। इस सम्बन्ध में कुछ लोगो हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।


नईम चौधरी
मीरापुर। थाना क्षेत्र के गांव नंगला खेपड निवासी एक महिला ने मारपीट के मामले में अपने दो देवरो व ससुर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी है। मोहिनी पुत्री मंगेराम निवासी नंगला खेपड ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पति फोज में नौकरी करता है इस कारण वह घर पर अकेली रहती है। उसके पीछे उसकें देवर रोबिन व रमन व उसके ससुर कलीराम उसके साथ गाली गलौच कर दुर्व्यवहार करते है। शुक्रवार को वह अपने घर पर अकेली थी तभी तीनो ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीडिता ने देवरो व ससुर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी है।


नईम चौधरी
मीरापुर ।  पुलिस ने गांव सिकन्दरपुर निवासी सैयद के घर पर अवैध रूप जुआ खेल रहे चार लोगो से 6830 रूपये तथा ताश के पत्ते बरामद किये। पुलिस ने सैयद पुत्र सद्दीक, नवाब पुत्र कलाम, इकराम पुत्र हयात व वसीम पुत्र रियाजुदीन को मौके से गिरफ्तार सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार