मामूली बात पर चले लाठी-डंडे , 9 लोग घायल


(अहमद हुसैन)


 थाना सरधना क्षेत्र के गांव सलावा में मंगलवार को दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमे दो महिलाओं सहित आधा दर्जंन से अधिक घायल हो गए दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 
 गत रविवार की रात घुड़चढ़ी के दौरान हुई मारपीट का मामला मंगलवार को फिर से गरमा गया दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ और एक दूसरे पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों ने थाने पहुंच कर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार गत 8 फरवरी को गांव के ही अनुज पुत्र यसपाल का मंढा था। उसी दिन आकाश पुत्र सोमवीर का भी मंढा था अगले दिन दोनों की बारात जानी थी। शादी से पहले दोनों की घुड़चढ़ी का कार्यक्रम चल रहा था घुड़चढ़ी के दौरान। डीजे पर डांस करने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। उस समय तो गांव के लोगों ने बीच में आकर दोनों पक्षों का समझौता करा दिया था। उसी के चलते मंगलवार को दोनों पक्षों में फिर से मारपीट हो गई और जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें आकाश पक्ष से भगत सिंह व कपिल पुत्रगण इंद्रपाल कविता पुत्री इंद्रपाल नीलम पत्नी रविंदर ने दूसरे पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया। जबकि अनुज पक्ष की ओर से घायल हुए धर्मेंद्र पुत्र रतिपाल आर्यन पुत्र टीटू सिंह राजेश पुत्र कंवरपाल सोनू पुत्र रिशिपाल सतेंद्र पुत्र सूरजपाल ने विपक्षियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
---------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार