जमीन के खातिर अपनों को घायल कर रहे दबंग
(अहमद हुसैन)
जमीनी विवाद के चलते परिवार के लोगों ने ही महिला को मारपीट कर घायल कर दिया अपनी जान बचाकर घर लौटी महिला का दबंगों ने वहां भी पीछा नहीं छोड़ा तथा घर आकर लाठी-डंडों से दोबारा हमला करके उसको घायल कर दिया पीड़ित महिला ने थाने पहुंच लगभग आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए मारपीट की तहरीर दी है जानकारी के मुताबिक रीता पत्नी स्वर्गीय गजेंद्र निवासी मोहल्ला किशोरकान ने बताया कि वह सुबह जब अपने खेतों पर पहुंची तो वहां पहले से ही घात लगाए बैठे नरेश, विनेश, अमित, हिमांशु, आदि ने प्रार्थीया को रोक लिया तथा गाली गलौज कर धमकी दी कि अगर तू दोबारा खेत की तरफ आती दिखाई दी तो तुझे खेत में ही मार कर गाड़ देंगे प्रार्थनीय उस समय डर कर वापस अपने घर आ गई तो फिर दोबारा लगभग 11 बजे आरोपी गण एक राय होकर मेरे घर में घुस आए तथा गाली गलौज कर लाठी-डंडों से मेरी पिटाई कर दी नरेश ने मुझे पीछे से पकड़ कर मेरे नाजुक अंगों से छेड़छाड़ की तथा कहा कि अपने खेत हमें दे दे वरना तेरे एकमात्र पुत्र को भी हम जान से मार देंगे प्रार्थना बेहद डरी हुई है। रीता ने पुलिस से तहरीर देते हुए अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया कि महिला रीता की ओर से एक तहरीर आई है जिसमें 5 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है मामले की जांच की जा रही है जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा महिला को इंसाफ दिलाया जाएगा।
अहमद हुसैन
True स्टोरी