बाबुद्दीन जिलानी को खिराजे अकीदत पेश


मुजफ्फरनगर:--उत्तर प्रदेश  माइनॉरिटी स्कूल एसोसिएशन के सौजन्य से मुस्लिम स्कूल समाज द्वारा  बाबूद्दीन  जिलानी  को  खिराजे  अकीदत पेश की ।  मुजफ्फरनगर  माइनॉरिटी स्कूल एसोसिएशन मुजफ्फरनगर नेशनल मॉडल जूनियर हाई स्कूल के संस्थापक,उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ के संरक्षक,नवाब अजमत गर्ल्स  डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रबंधक,एमआईए व दर्जनों विद्यालयों व  सामाजिक संस्था से जुड़े हुए मरहूम बाबूद्दीन जिलानी को खिराजे अकीदत पेश करने के लिए अल्पसंख्यक विद्यालय समाज की ओर से एक इबरत से भरपूर ताजायती इजलास शमा मॉडल जूनियर हाई स्कूल खालापार  मुजफ्फरनगर में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता  हाजी अकील अहमद व संचालन मौहम्मद मशैदी जैदी ने किया  ।


उनको याद करते हुए शाहनवाज खान ने अल्लामा इकबाल की  हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती है,बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा वही खुर्शीद खा  ने उन्हें मुजफ्फरनगर का सर सैयद  अहमद खां बताया। इजलास में मरहूम खिदमात को याद करते हुए  मोहम्मद राशिद लखते हसनैन एडवोकेट हिदायतुल्लाह  सबा,नौशाद सभासद जफरयाब खान,तारिक अहमद जमीर अंसारी व ए आर पब्लिक स्कूल,जीएम पब्लिक स्कूल,डीपीएस,नेशनल पब्लिक स्कूल,समर पब्लिक स्कूल,जनता मोंटेसरी स्कूल,न्यू इंडिया पब्लिक स्कूल आदि पब्लिक स्कूलों से शिरकत की।प्रोग्राम के संयोजक मरगूब इलाही,अबरार अहमद एडवोकेट ने इस प्रोग्राम में अपनी नम आंखों से खिराजे अकीदत पेश की।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..