ब्लॉक स्तरीय खेलों का आयोजन, शिवानी ने दौड़ में जीता मेडल


(अहमद हुसैन)


जानी  स्थित आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज  पांचली खुर्द में नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधिवत रूप से मुख्य अतिथि पीके वशिष्ठ ने हरी झंडी दिखाकर किया।  साथ ही विजेता खिलाडिय़ों को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
 भारत सरकार खेल मंत्रालय द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ को आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर मुख्य अतिथि पीके विशिष्ट, ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान दौड़ में शिवानी  ने प्रथम, पूजा ने द्वितीय व अनुष्का शर्मा ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। जबकि लम्बी कूद में शिवानी ने प्रथम, द्वितीय व सैजल  ने तृतीय स्थान माही कश्यप ने कब्जाया। इसके अलावा पुरूष वर्ग की 1600 मीटर दौड़ मेंं पारुल पंवार ने प्रथम, विशांत ने द्वितीय व विपुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि कबड्डी में गांव नेक  की टीम ने फाईनल मुकाबले में ढंडाला की टीम को पराजित करके विजय पताका फहराया। साथ ही वॉलीबाल के फाईनल मुकाबले में मेरठ की टीम ने जानी को पराजित करके ट्राफी पर कब्जा जमाया। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची  रानी लक्ष्मीबाई अवॉर्डी ज़ैनब खान ने कहा। कि पढ़ाई के साथ साथ। छात्र छात्राओं के लिए खेल भी अति आवश्यक है। आज। हमारे जनपद से। हर खेल में ऐसे ऐसे खिलाड़ी निकल रहे हैं जो रिकॉर्ड बना रहे हैं तथा। क्षेत्र के साथ-साथ। प्रदेश और देश का भी नाम। रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर रिहान मलिक, राहुल चौधरी, अनिरुद्ध चौधरी,  ब्यूटी पार्लर सेंटर की हैड प्रतिमा आदि ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं विजेता खिलाडिय़ों को विशिष्ट। अतिथि द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया  कार्यक्रम में। एनवाईवी मोहम्मद अली, महताब अली,अमरीश सोम,धर्मपाल सिंह,रसीला,भारती, विक्की, मौजूद रहे,,।


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार