भाजपा विधायक ने खेलों के प्रति छात्र छात्राओं को किया जागरूक


(अहमद हुसैन)


नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गांव रासना में हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक जितेंद्र पाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस मौके पर विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। वही मुख्य अथिति ने युवाओ को खेलो के महत्व से अवगत कराया।
 नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के तत्वाधान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बालिका वर्ग की दो सौ मीटर दौड़ में रोहटा निवासी पूजा ने प्रथम, डालमपुर निवासी आरती ने द्वितीय एवं रसूलपुर की प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग की लम्बी कूद में रसूलपुर की सोनम ने प्रथम , प्रिया ने द्वितीय एवं डालमपुर प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही, पुरुष वर्ग की 1600 मीटर दौड़ में रासना निवासी विनित राय ने प्रथम, नंदपुरा निवासी आमिर खान ने द्वितीय एवं ललित त्यागी ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी के फाइनल में ,गांव रासना की टीम ने गांव जगेठी की टीम को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस दौरान कबड्डी कोच अरविंद सहारन व शुभम शर्मा ब्लॉक कोर्डिनेटर शिवांक गोयल, प्रिंस अग्रवाल, मनोज तालियांन, रविन्द्र कुमार, वितुल कुमार, विनोद कुमार, स्वाति, आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार