आशीष तोमर,अनिरुद्ध व नेहा तोमर ने पाया स्कूल में प्रथम स्थान


Titavi.क्षेत्र के गांव सोहंजनी जाटान के एम0डी0पब्लिक स्कूल में हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में आशीष तोमर,अनिरुद्ध धामा व नेहा तोमर ने प्रथम स्थान पाकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
गत अक्टूबर माह में गायत्रीर्थ शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमे एम0डी0पब्लिक स्कूल सोहंजनी जाटान के पचपन छात्र व छात्राओ ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था।जिसका रिजल्ट घोषित किया गया है।
बुधवार को स्कूल प्रांगण में एक कार्यक्रम के दौरान शांति कुंज हरिद्वार से गायत्री परिवार से प्रतिनिधिमंडल ने कार्यक्रम में शामिल होकर सभी छात्र व छात्राओ को प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया।इस दौरान स्कूल के कक्षा सात के छात्र आशीष तोमर ने सदर तहसील व स्कूल में प्रथम स्थान व कक्षा छह के छात्र अनिरुद्ध धामा ने अपनी कक्षा में प्रथम तथा कक्षा आठ की छात्रा नेहा तोमर ने भी अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया तीनो छात्रों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर आर0के0पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अमित धर्मा व जयसिंह बाबू जी द्वारा सम्मानित किया गया ।इस दौरान गायत्री परिवार से धनंजय शास्त्री,नरेश वर्मा,के अलावा स्कूल प्रबन्धक अतेन्द्र मलिक,प्रधानाचार्य अरविंद कुमार,सहायक अध्यापिका नेहा शर्मा व कु0 वंदना मौजूद रही।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..