आज के प्रत्येक बच्चे में छिपा है कल का वैज्ञानिक:खुशबू चौधरी
अहमद हुसैन
सरधना। के बिनोली रोड स्थित दून अकैडमी में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विज्ञान के सिद्धांतों से जुड़े मॉडल्स बनाकर प्रदर्शित किए। विद्यार्थी द्वारा बनाए गए मॉडल जैसे वर्षाजल स्मार्ट सिटी, जल संरक्षण, के साथ साथ ही सौरमंडल वह नव चलित मशीनों के मॉडल तथा स्वास्थ्य आदि विषयों पर बेस्ट मॉडल बनाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य खुशबू चौधरी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में नई ऊर्जा पैदा करते हैं तथा उन्हें बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होता है। आगे चलकर यही बच्चे देश के लिए नए-नए आविष्कार करेंगे तथा देश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में आए बच्चों के माता-पिता ने भी जमकर इस कार्यक्रम की सराहना की तथा अपने बच्चों में आने वाले कल की तस्वीर देखी। प्रदर्शनी में पहुंचे स्कूल के चेयरमैन प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें आगे चलकर और ज्यादा तरक्की करें इस की शुभकामनाएं दी। तथा कहा कि दून अकैडमी अपने विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान से ही अवगत नहीं कराती बल्कि उनको वह सब कुछ देने की कोशिश करती है जो उनके भविष्य में उनके काम आ सके उनकी तरक्की में उनके काम आ सके मॉडल प्रदर्शनी के इस अवसर पर स्कूल की सभी अध्यापिकाओं अध्यापकों ने भाग लिया तथा कार्यक्रम को अच्छा बनाने में अपना सहयोग दिया।
----------
अहमद हुसैन
True स्टोरी