15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण शिविर का समाजसेवी ललित कुमार ने फीता काटकर किया उदघाटन
मुजफ्फरनगर: ग्राम अलमासपुर मे मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र नजीबाबाद द्वारा आज 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण शिविर का समाजसेवी ललित कुमार द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।
प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य ग्रामीण अंचल को अनुसूचित वर्ग की 25 महिलाओं को सिलाई, कटिंग का प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार उपलब्ध कराना है।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए ललित कुमार ने कहा कि इस तरह के सामाजिक जीवन उत्थान कार्यक्रम जो प्रत्येक सरकारों द्वारा किया और बनाया जाता रहा है, को धरातल पर लाने मे समितियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। हम सब सामाजिक कार्यकर्ता गणो की जिम्मेदारी बनती है कि समाज के गरीब तबके को इस तरह के कार्यक्रमो से जोडें और समाज विकास हीत मे कार्य करे। इसी प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य श्री सोम प्रकाश ने प्रतिभागी महिलाओं को हुनर प्राप्त कर आगे बढ़ने पर बल दिया जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री विजय गुप्ता ने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की रोजगार परक योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में प्रमोद राणा श्वेता भटनागर बबली कांत वह बबीता आदि का विशेष सहयोग प्रदान हो रहा है।