रिमझिम बारिश में धूमधाम से बच्चों ने मनाया नववर्ष


                  अहमद हुसैन


 शीत लहर के चलते जिलाधिकारी के आदेश पर 1 दिसंबर को हुई स्कूलों की छुट्टी के कारण नव वर्ष की धूम  से वंचित रहे छात्र-छात्राओं की आज उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब कई दिन के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों को नववर्ष  शुभकामनाएं दी गई सरधना के कालन्द रोड स्थित
सेंट जेवियर्स world's School में रिमझिम बरसात में नया साल मनाया गया
 सेंट जेवियर्स  वर्ल्ड स्कूल में सोमवार को बच्चों द्वारा  नव वर्ष  धूमधाम के साथ  मनाया गया । विद्यालय में प्रवेश करते ही  बच्चों का स्वागत नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ किया गया बूंदाबांदी के चलते हुए भी कक्षा आठ के बच्चों ने नव वर्ष के उपलक्ष में विशेष प्रस्तुति दी । शुभकामनाओं के साथ साथ कविता गायन स्पीच और प्रेरणा स्पद तथा कहानी का मंचन किया गया । अध्यापिका  शिवानी  ने बच्चों को अपनी स्पीच द्वारा कमियों को पूरा करने तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । परीक्षा प्रभारी ने विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को शपथ ग्रहण कराई जिसमें ,,मेंअपना कार्य ईमानदारी तथा लगन से करूंगा,, मैं अपने परिवार समाज स्कूल राष्ट्र तथा विश्व का एक अच्छा नागरिक बनुगा,, आदि । कक्षा अध्यापकों द्वारा रिसॉल्यूशन चार्ट बनाकर बच्चों द्वारा रिसॉल्यूशन लिखवाया गया जिसमें बच्चों ने 2020 में अपनी अपनी कमियों को ना दोहराने  का रिसोल्यूशन लिखा ।प्रधानाचार्या रितु सखूजा ने बच्चों को नववर्ष की शुभकामना देते हुए उन्हें अपने उद्देश्यों को पूरा करने तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी स्कूल डायरेक्टर ठाकुर  प्रीतीश कुमार ने बच्चों के बीच पहुंचकर उनको नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।तथा उनको बताया कि बढ़ती उम्र के साथ कक्षा भी बढ़ रही है। इसलिए सभी को अपने जीवन में बढ़ोतरी के लिए काम करने चाहिए।साथ ही कहा के भविष्य के लिए संघर्ष करना बहुत आवश्यक है । संघर्ष करके ही भविष्य सुधारा जा सकता है।


अहमद हुसैन
 true story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार