>ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच, डॉक्टर कर रहे निशुल्क सेवा,,,
(अहमद हुसैन)
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसको किसी ने किसी बीमारी ने अपनी चपेट में न ले रखा हो। अधिकांश लोगों के जीवन में छोटी या बड़ी बीमारियों ने अपना कब्जा कर रखा है।इलाज़ की बात करें तो डॉक्टरों की बढ़ती फीस, और महंगी दवाइयां आम आदमी की बस से बाहर हो रही है। लेकिन इस बढ़ती महंगाई के बावजूद भी डॉक्टर जितेंद्र वीर चिकारा द्वारा संचालित सरधना का जैन मिलन हॉस्पिटल ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क सेवाएं दे रहा है उसी संदर्भ में आज बिनोली रोड स्तिथ,भारतीय जैन मिलन हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा गांव कालंदी में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें 70 रोगियों का परामर्श कर परीक्षण किया गया ।साथ ही दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर का उद्घाटन कालंदी के ग्राम प्रधान राजकुमार ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया । शिविर के दौरान डॉ अमित, डॉक्टर अभिषेक, डॉक्टर साक्षी मलिक, ने रोगियों का परीक्षण किया । जिसके साथ रोगियों को बीमारी से बचाव के उपाय भी बताए गए । तथा उनको निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई इस दौरान अधिकांश रोगी घुटनों के दर्द से पीड़ित पाए गए ग्राम प्रधान ने शिविर के दौरान अपनी टीम के साथ पूरा सहयोग दिया । उन्होंने भारतीय जैन मिलन हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर जितेंद्र वीर चिकारा व चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर लगाकर जनसेवा करने का आह्वान किया । इस अवसर पर प्रियंका गंगानिया, विनय कुमार,सोनू सोम अक्षय कटारिया आदि का विशेष सहयोग रहा,,
अहमद हुसैन
True story ।
----