विधायक ने किया प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह का शुभारम्भ 8 दिसम्बर तक चलेगा यह सप्ताह, पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ

 


नोएडा। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह का सोमवार को शुभारम्भ हुआ। 8 दिसम्बर तक चलने वाले इस सप्ताह का शुभारम्भ विधायक तेजपाल सिंह नागर ने जनपद के दादरी ब्लाक से किया। इस अवसर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अपील की कि प्रथम बार मां बनने वाली महिलाएं इस योजना का लाभ जरूर उठाएं। उन्होंने कहा आशा कार्यकर्ता अधिक से अधिक लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिलवाएं। गर्भवती महिलाओं व गर्भ में पल रहे बच्चों के पोषण के लिए विशेष रूप से यह योजना चलायी गयी है। मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना भी इसका उद्देश्य है। इसके अलावा जेवर दनकौर और बिसरख ब्लाक में भी इस योजना के सप्ताह की शुरुआत की गयी।


प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5000 रूपये की धनराशि प्रथम बार मां बनने वाली महिला को दी जाती है। पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में 1000 रूपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जाँच होने पर (गर्भावस्था के छह माह बाद) दूसरी किश्त के रूप में 2000 रूपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त के रूप में 2000 रूपये दिए जाते हैं। भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं। इस योजना का लाभ सभी सही पात्र लोगों को मिल सके इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। यह सुविधा अमीर, गरीब व किसी भी जाति बंधन से मुक्त है। केवल महिला सरकारी कर्मचारियों को इस सुविधा का लाभ नहीं दिया जाएगा। यह योजना पूर्णत: निशुल्क है, इसमें किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है।


योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक पारस गुप्ता ने बताया - योजना के तहत जनवरी 2017 से नवम्बर 2019 तक 19036 गर्भवती लाभान्वित हो चुकी हैं। नवम्बर 2019 तक 49.57 लाख रूपये लाभार्थियों को दिये जा चुके हैं। उन्होंने बताया - विभाग को दिसम्बर तक 23130 लाभार्थियों को लाभ देने का लक्ष्य मिला है। इसमें 19036 महिलाओं को इसका लाभ देकर 82.30 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। शेष 4094 लाभार्थियों को 8 दिसम्बर तक चलने वाले इस सप्ताह में कवर कर लिया जाएगा। विभाग का प्रयास सौ प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने  का है।


उन्होंने बताया योजना का लाभ लेने के लिये टीकाकरण कार्ड, आधार कार्ड, बैंक/पोस्ट आफिस की पासबुक, शिशु का जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। योजना का लाभ लेने के लिये गर्भवती महिलाएं अपने निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आशा- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अथवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में ब्लाक नम्बर आठ स्थित कमरा नम्बर तीन में सम्पर्क कर सकती हैं।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत