राशन डीलर की हत्या कर चार फुट गहरे गड्ढे में दबा दी लाश


शहर कोतवाली क्षेत्र में  दो दिन से लापता राशन डीलर की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह उसका शव चार फुट गहरे गड्ढे में दबा मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को गड्ढे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बधाई खुर्द निवासी महक सिह की पैसों के लेनदेन में गांव के सन्दीप और काला निवासी बधाई कला ने गला घोंट कर हत्या का शव दबा दिया। मृतक राशन डीलर 18 नवम्बर से लापता था। परिजनों ने  सुुराग नही मिलने पर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने बताया कि राशन डीलर की जमीन रेलवे लाइन में चली गयी थी। उसने गांव के ही सन्दीप को ब्याज पर रुपये दिए हुए थे। रोहाना पुलिस चैकी प्रभारी संजय त्यागी ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर ही राशन डीलर ने संदीप और काला को नलकूप पर बुलाया था। यहां तीनों ने बैठकर शराब पी। नशे में होने के दौरान इनमें झगड़ा हो गया जिसके बाद दोनों ने मिलकर राशन डीलर की गला घोंटकर हत्या कर दी।  
हत्या के बाद आरोपियों ने शव को एक चार फुट गहरे गड्ढे में दबा दिया। पुलिस ने संदीप और काला को हिरासत में लेकर पूछछताछ की जिनकी निशानदेही पर ट्यूबवेल के पास ही गड्ढे से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 



Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह