फैज़ाबाद की टीम ने मेरठ को धूल चटाई, अफ़ज़ल चुने गए कैप्टन


   मुजफ्फरनगर| स्थानीय एस एफ डी ए वी पब्लिक स्कूल मे हैंडबॉल प्रतियोगिता 2019 के भव्य आयोजन में शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए कुमारगंज फैजाबाद की होनहार हैंडबॉल टीम ने डीएवी मेरठ को धूल चटा दे हुए चुनौतीपूर्ण जीत हासिल कर ली। मिली जानकारी के अनुसार हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ कल किया गया था। हैंडबॉल टीम में अफजल कैप्टन एवं गौरव तिवारी वाइस कैप्टन एवं कार्तिक तिवारी गोलकीपर एवं आशीष मिश्रा अभय सिंह हर्ष सिंह शशांक उपाध्याय आयुष सिंह रजत सिंह शिवम तिवारी और शशांक यादव एवं ऋषभ यादव मौजूद रहे ।इन सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर जी तोड़ मेहनत करते हुए जबरदस्त खेल प्रदर्शन किया और सभी खेल प्रेमियों का अपने शानदार खेल प्रदर्शन से मन मोह लिया ।सबसे ज्यादा मजा हैंडबॉल के मैच में डीएवी मेरठ एवं डीएवी कुमारगंज  बीना के बीच आया और कुमारगंज ने 4-1 से शानदार जीत हासिल की फाइनल मैच डीएवी कुमारगंज और डीएवी के बीच हुआ इसे भी कुमारगंज ने 13-0 से जीत लिया और डीएवी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाया यहां पर कोच की भूमिका में मैडम के पाल और टीचर के रूप में अभिषेक सिंह और लोकेश चंदन एवं सिया नंदन सिंह की भूमिका बहुत सराहनीय रही कुल मिलाकर हैंडबॉल मैच कुमारगंज फैजाबाद की शानदार जीत के साथ समाप्त हुआ ।कुमारगंज बीना फैजाबाद की टीम को सभी ने जबरदस्त बधाइयां दी स्मृति चिन्ह दिए एवं प्रमाण पत्र भी दिए और सभी ने इन खिलाड़ियों की जबरदस्त सराहना की। इन सभी खिलाड़ियों को गूगल के वरिष्ठ युवा अधिकारी जितेंद्र तिवारी ने भी हार्दिक बधाइयां दी हैं और उम्मीद की है कि कुमारगंज बीना फैजाबाद के  हैंडबॉल के खिलाड़ी इसी प्रकार जीत दर्ज करते करते पूरे देश में नाम रोशन करेंगे |कुमारगंज बीनाफैज़ाबाद  के ये पांच खिड़ाली  राष्ट्रीय लेवल खेल के लिए चुने गए है -अफजल अहमद (कप्तान)     गौरव तिवारी (उप-कप्तान) कार्तिक तिवारी(गोलकीपर)  आशीष मिश्रा ,अभय सिंह,हर्ष सिंह ,आयुष सिंह,रजत सिंह रहे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार