नगर में रैली का आयोजन, विवादित मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर टिकी निगाहें

(अहमद हुसैन सरधना)


जैसे-जैसे राम जन्म भूमि एवं बाबरी मस्जिद के फैसले की घड़ी नजदीक आती जा रही है ऐसे ऐसे ही सामाजिक संगठन अपने अपने तरीके से आम जनता में यह संदेश पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं कृपया चाहे जो भी हो उसका स्वागत करना है उसी कड़ी में आज सरधना के देवी मंदिर चौक से एक रैली का आयोजन किया गया .


रैली का आयोजन संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया यह रैली नगर के सभी चौराहों पर अपना संदेश छोड़ते हुए आगे बढ़ती रही और हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देती रही सभी सदस्यों के हाथों में भाईचारा बनाए रखने संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां थी तथा नगर के बुद्धिजीवी लोग आगे-आगे चल रहे थे यह रैली देवी मंदिर से शुरू होकर बुधबाजार चौक बाजार गुजरान गेट गंज बाजार कबाड़ी बाजार मंडी एवं बिनोली रोड से होते हुए वापस देवी मंदिर पर ही संपन्न हुई इस अवसर पर संयुक्त व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष पियूष त्यागी नगर अध्यक्ष संजीव त्यागी जिला महामंत्री मंगू प्रधान पूर्व विधायक स्वर्गीय अब्दुल वहीद कुरैशी के पुत्र समर कुरैशी मिर्जा मोहम्मद इस्माइल अर्जुन विश्वकर्मा वरिष्ठ समाजसेवी शरद त्यागी शाहिद सैफी रईस अहमद कुरेशी वरिष्ठ रालोद नेता आगा एन उद्दीन शाह रिजवान अंसारी सरदार सुखवीर सिंह सूर्य देव त्यागी के अलावा नगर के प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे,,,,
 अहमद हुसैन
 ट्रू स्टोरी


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच