मेले में हुड़दंगी युवको ने की फायरिंग, बरामद हुआ असलाह, 8 अरेस्ट
मुज़फ्फरनगर के रामराज इलाके में आयोजित मेले में हुडदंग मचा रहे युवको से भारी मात्रा में असलाह बरामद करते हुए पुलिस ने छापा मारकर एक तंबू से 8 युवको को हिरासत में लिया है। पकडे गए युवकों ने शराब पीकर की थी फायरिंग।रामराज थानाक्षेत्र के चुहापुर के खादर में स्थित धर्मपुरा गंगास्नान मेले में देर रात कुछ युवकों ने शराब पीकर हुडदंग मचाया तथा बाद में तमंचे से फायरिंग कर दहशत फैला दी। जिसके बाद युवको ने दिन में पुनः फायरिंग कर दी। सूचना पर पुलिस ने उनके तंबू पर छापा मारकर यहां से भारी मात्रा में असलाह बरामद कर लिया। पुलिस यहां से 8 युवको को पकडकर थाने ले गई। महाभारत के प्राचीन मेले में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मेले में यहां जहां लोग अपने परिजनों के साथ आते हैं वहीं कुछ युवक अपने मित्रों को साथ यहां पर मस्ती करने के लिए आते है। ऐसे ही देर रात बहसुमा थानाक्षेत्र के कुछ युवक यहां पर पहुंचे। जिसके बाद उक्त सभी युवकों ने जमकर शराब का सेवन किया तथा रात्रि में तमंचे से फायर खोल दिया। जिससे मेले में दहशत का माहौल बन गया। जिसकी सूचना किसी ने वहां पर बनाई गई अस्थायी पुलिस चौकी पर दी। फायरिंग की सूचना से पुलिस में हडकम्प मच गया तथा आनन फानन में रामराज एसओ राजेन्द्र गिरि भारी पुलिस फोर्स के साथ मले में पहुंच गए तथा लोगो ने पूछताछ की। जिस पर पुलिस ने यहां पर बने उक्त युवकों के तंबू को घेरकर वहां छापा मारा तथा उनके बैग की तलाशी ली। चर्चा है कि पुलिस को यहां से भारी मात्रा में असलाह बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से 8 युवकों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। पुलिस पत्रकारों से कुछ भी बताने से बच रही थी तथा पकडे गए युवकों से सख्ती से पूछताछ कर रही थी। समाचार लिखे जाने तक मामले की कोई लिखा पढी नही हुई थी। सीओ जानसठ धनंजय कुशवाहा का कहना कि पुलिस को दो युवकों से 2 तमंचे व 7 कारतूस मिले है। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है। अन्य युवकों को पूछताछ के लिए ही हिरासत में लिया