किसान घेरेंगे प्रदूषण विभाग का दफ्तर, भाकियू ने किया ऐलान

पराली जलाने के मामले में किसानों पर हो रही प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने आंदोलन का ऐलान किया है। मुुुज़फ़्फ़रनगर में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष धीरज लटियान ने ऐलान किया है कि हजारों कार्यकर्ता प्रदूषण  विभाग का घेराव करेंगे। इनका कहना था कि जिला प्रशासन किसानों का उत्पीड़न कर रहा है,लेकिन बड़े उद्योग जोकि सबसे ज्यादा प्रदूषण कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है ।


BKU जिलाध्यक्ष   धीरज   लटियान  ने बताया कि  मंगलवार को किसान सवेरे ही प्रदूषण कार्यालय पहुंच जाएंगे,उन्होंने कहा कि इस मामले में BKU चुप बैठने वाली नहीं है. जिला प्रशासन की ओर से उन लोगों को राहत दी जा रही है जो कि सबसे ज्यादा प्रदूषण करते हैं .बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां सबसे ज्यादा प्रदूषण कर रही हैं लेकिन जुल्म भोले भाले किसान पर हो रहा है। ऐसी स्थिति में  भाकियू चुप नहीं बैठेगी ।उन्होंने कहा कि पहले फैक्ट्री संचालकों पर कार्रवाई की जाए ,बाद में किसान प्रशासन की कार्रवाई सहने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा बल्कि जिला प्रशासन से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार