दोस्त को किडनैप कर टुकड़े टुकड़े किये, कूकर में पकाया और खा भी गया- हड्डियों से भरा बैग बरामद, आरोपी गिरफ्तार
आगरा में एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पहले अपने दोस्त को किडनैप किया और जब दम घुटने से उसकी मौत हो गई तो लाश को ठिकाने के लिए उसके शव के कई टुकड़े कर दिए और कुकर में पकाकर नशे में खा भी गए।इस घटना का खुलासा होने पर सबकी रूह कांप गई। पुलिस को कंकाल से भरा बैग बरामद हुआ।
इस वीभत्स घटना का खुलासा पुलिस ने गुरुवार को किया। पुलिस ने बताया कि इस पूरे अपराध में आरोपी की मां भी साथ देती रही। पुलिस ने मां और बेटे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आगरा के किरावली का रहने वाला धर्मेंद्र तिवारी पेशे से कम्प्यूटर ऑपरेटर था। पिछले 18 अक्टूबर को रहस्यमय परिस्थितियों में वह लापता हो गया था, काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता ना चला तो इस मामले में थाना अछनेरा में उसके पिता द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
सुराग मिलने पर आरोपी और उसकी मां को किया गिरफ्तार
खोजबीन में पता चला धर्मेंद्र तिवारी को आखिरी बार ललित नाम के युवक के साथ देखा गया था। यह विडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे इसके बाद ललित की पहचान भी हो गई थी। ललित बोदला बिचपुरी मार्ग पर मंगोलिया कॉलोनी में अपनी मां शालिनी के साथ रह रहा था। परिजनों के बताने पर और सुराग मिलने पर पुलिस ने रोहित और उसकी मां को हिरासत में ले लिया।