दिनदहाड़े बुलट और 15,000 की नगदी ले उडा बदमाश
तमंचा के बल पर दुकान के सामने खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल व 15 हजार की नगदी ले उड़ा बदमाश। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को किया क्षेत्र में तलाश पर नहीं मिली सफलता। आदिल खान पुत्र इसराज निवासी गांव टेहरकी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया के सरधना-दौराला रोड पर गांव बेगवाबाद के निकट मेरे मामा इमरान पुत्र गनी निवासी पुरकाजी की सड़क पर ही दुकान है,जिसमें वह लकड़ी के दरवाजे व टायर पंचर लगाने का कार्य करते हैं। मेरी बुलेट मोटरसाइकिल नंबर up 15 cr 2559 उनकी दुकान के सामने ही खड़ी थी। घटना सोमवार शाम 5,बजे की है मेरे मामा अकेले ही दुकान पर काम कर करे थे सभी एक युवक आया। और उसने मेरे मामा के ऊपर तमंचा तान दीया और उनकी जेब से गाड़ी की चाबी तथा 15000 की नकली लूट ली। और बाइक ले कर वहां से फरार हो गया। पीड़ित ने थाने को सूचना दी। थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और जांच की। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु टीम को लगा दिया गया है। जल्दी ही घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।
अहमद हुसैन
True story