चढ़त में घुसी कार ने बराती रौंदे, दो महिलाओं की मौत, 16 घायल

(अहमद हुसैन)



कंकरखेड़ा क्षेत्र में सरधना फ्लाईओवर के पास रविवार रात भीषण हादसा हो गया। चढ़त में घुसी कार ने बरातियों को रौंद दिया। इस दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे समेत 16 बराती गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कंकरखेड़ा के कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया।


मुजफ्फरनगर के भौराकलां निवासी अंकित पुत्र कृष्णपाल का परिवार कंकरखेड़ा के गणपति विहार में रह रहा है। रविवार रात अंकित की बरात खिर्वा चौपले के पास मंडप में गई थी। रात करीब साढ़े 11 बजे चढ़त हो रही थी। सरधना फ्लाईओवर के नीचे तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने वैगनआर कार में टक्कर मार दी। जिसके बाद बेकाबू हुई वैगनआर कार बरातियों में घुस गई। 


इस दौरान वहां भगदड़ और चीख पुकार मच गई। हादसे में मुजफ्फरनगर निवासी सरोज (50) और ब्रह्मलता (48) की मौत हो गई। इन दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, बराती अमर पंवार, कृष्णपाल, सनी, बिट्टू सुनीता, चिंटू, यशी, गुड़िया, मंटी, पारूल, अमित सुभाष, सतेंद्र शिवम और सनी घायल हो गए। 


सभी घायल शामली जिले के भौराकलां और ऊन के रहने वाले हैं। इनमें बच्चे समेत पांच बरातियों की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई थी। कार में सवार महिला और उसका बच्चा भी घायल हो गया।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार