भाजपा के नए संगठन का चुनाव 20 नवम्बर से
भारतीय जनता पार्टी के संगठन की चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई है ।मुजफ्फरनगर में 20 नवंबर को भाजपा के संगठन का चुनाव होगा ।यह जानकारी देते हुए जिला चुनाव अधिकारी सत्यदेव पचौरी व सह चुनाव अधिकारी सुमन त्यागी ने बताया कि सवेरे 9:00 बजे से नामांकन फार्म वितरण होगा। जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय परिषद हेतु कुल निर्वाचित मंडल अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों के लिए यह चुनाव किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि हाईकमान के निर्देश पर चुनाव कराए जा रहे हैं इस चुनाव में पूरी तरह से अनुशासन का ध्यान रखा जाएगा।