बदमाशो के घरों पर कुर्की नोटिस चस्पा ,सरधना पुलिस का बदमाशो पर शिकंजा


(अहमद हुसैन)सरधना थाना के फरार तीन वांछितों की घरों की कुर्की के कोर्ट ने दिए आदेश। कुर्की आदेश की कॉपी पुलिस ने बदमाशो के घरों पर कराए चस्पा। थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक के अनुसार सरधना के मोहल्ला घोसियान के रहने वाले 3 युवक जो डकैती और बलात्कार आदि जैसी घटनाओं के आरोप में वांछित चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है परंतु शातिर वांछित पुलिस की पकड़ से अपने आप को दूर किए हुए हैं उसी संदर्भ में आज निरीक्षक चंद्रप्रकाश कठेरिया क्राइम ब्रांच मेरठ अपने हमराह पुलिस के साथ थाना सरधना पर आए तथा थाना हाजा से पुलिस बल लेकर थाने में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 440/18 धारा,395,345 ,ipc में वांछित अभियुक्त गण अल्लाह वाला उर्फ कासिम पुत्र नूर मोहम्मद,साबू पुत्र बाबू मोहल्ला घोसियांन तथा मुकदमा अपराध संख्या 403/18 धारा 147 342 354 376 डी आईपीसी में वांछित ईशान उर्फ ईशु पुत्र बाबू। अल्लाह वाला उर्फ कासिम पुत्र नूर मोहम्मद मोहल्ला घोसियान थाना सरधना के मकानों पर माननीय न्यायालय के आदेश एवं निर्देशानुसार धारा 82 सीआरपीसी कुर्की के आदेश चश्पा किए गए।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..