भारत स्काउट एन्ड गाइड का स्थापना दिवस मना

भारत स्काउट और गाइड का  स्थापना दिवस   लाला  जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज जानसठ रोड मुजफ्फर नगर में हर्षोल्लास  से  मनाया गया इस अवसर पोस्टर प्रतियोगिता ,वृक्षारोपण एवम समूह भोज , कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री इन्द्रकान्त दिवेदी जी एस डी एम हेड क्वाटर मुजफ्फर नगर अति विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कंचन प्रभा शुक्ला जिला मुख्य आयुक्त ,  विशिष्ट अतिथि श्री अनुज कुमार सिंह पूर्ति निरीक्षक  रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सतीश उपाध्याय  प्रधानाचार्य लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज मुजफ्फर नगर ने की  समस्त अथितियों ने  वृक्षारोपण कर स्काउट्स द्वारा बनाए चित्रों का अवलोकन किया। इस अवसर पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये  गये।  कार्यक्रम के पश्चात सभी ने सहभोज का आनन्द लिया इस अवसर पर श्रीमति रेणु गर्ग जिला सचिव,  श्री भारत भूषण अरोरा जिला संगठन कमिश्नर स्काउट, श्रीमति प्रभा दहिया, जिला संगठन कमिश्नर गाइड,श्री सतीश कुमार गुप्ता स्काउट मास्टर, ज्योति,  संदेश , अंशुल,  आदर्श  आदि उपस्थित रहे ।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति