सड़क हादसों में 13 लोग घायल


मंगलवार को खतौली कस्बे में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दर्जन भर लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने घायलो को खतौली सीएचसी पर भर्ती कराया जहाँ से चिकित्सको ने उन्हें उपचार के बाद अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। इस घटना के बाद घायलो के परिजनों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।
मंगलवार को छपरौली निवासी अनिता अपनी बहन राधिका, बहनोई मुन्ना और अपने अन्य परिवार के लोग जितेंद्री, कोमल अंकित के साथ अलग अलग बाइको से खतौली  क्षेत्र के गांव दाहोड़ में अपनी रिश्तेदारी में आये थे। जब ये लोग वापिस लौट रहे थे तो गाँव के बाहर मीरापुर मार्ग पर विपरीत दिशा से आई मैट्रो रिक्शा से इनकी भिड़ंत हो गई जिसके बाद दोनों बाइक सवार सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने घायलो का उपचार करने के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। वही दूसरे हादसे में हाइवे पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई जिसमें कार सवार अफसाना पत्नी इकबाल, उसका पुत्र बिलाल, पुत्री रुकसाना, और खुद इकबाल व कार चालक पप्पू पुत्र बाबू गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से उन्हें मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन सड़क हादसों के बाद घायलो के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


 


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत