कपिल देव ने रामपुरी को दिलाये 2 करोड़


अब आएंगे मौहल्ला रामपुरी वासियों के अच्छे दिन! नाला निर्माण को मिले 2 करोड़, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रयासों से योगी सरकार ने की धन राशि मंजूर।।



मुज़फ्फरनगर ।


राज्य मंत्री कपिल देव के प्रयास से नगर पालिका क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी में लंबित नाले का निर्माण कार्य शुरू करने को शासन से 2 करोड रूपये मिले।


बता दें काफी समय से मौहल्ला रामपुरी के निवासी जल निकासी की समस्या से परेशान हैं और  शासन प्रशासन का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं।


 विदित रहें पिछले वर्ष तत्कालीन प्रभारी मंत्री सतीश महाना के साथ रामपुरी का निरीक्षण करते हुए प्रदेश सरकार में मौजूदा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मौहल्ले के निवासियों का आश्वस्त किया था कि वे रामपुरी वासियों की जल निकासी की समस्या के समाधान हेतु हर संभव प्रयास करेंगे, 
तब उन्होंने इस क्षेत्र के विकास एवं जल निकासी के समस्या के निवारण को लेकर शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया था।



हाल ही में कपिल देव और जिले के नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार ने भी रामपुरी का दौरा कर जल निकासी पर चिंता व्यक्त करते हुए शीघ्र समस्या के निवारण की बात कही थी। 



शासन को भेजे गये प्रस्ताव में रामपुरी के विकास कार्यों में 6 करोड 57 लाख रूपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है जिसमें से 2 करोड रूपये पहली किस्त के रूप में जारी किये गये हैं।


 क्षेत्र के सभी कार्यों के लिए शासन ने जल निगम को कार्यदायी संस्था के रूप में नियुक्त किया है।


इसकी जानकारी प्राप्त होते ही भारतीय जनता पार्टी के मण्डलाध्यक्ष, पदाधिकारियों सहित सभी क्षेत्रवासियों में प्रसन्नता का माहौल व्याप्त है। सभी ने राज्यमंत्री कपिल देव के प्रयास की सराहना की है।।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार