गौरक्षा वाहिनी का उत्तर प्रदेश में विस्तार

भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के यूपी कार्यकारी अध्यक्ष शादाब अली ने क्या यूपी में विस्तार
भारतीय गौरक्षा वाहिनी में उत्तर प्रदेश में बड़ी संक्या में लोग जुड़कर ले रहे अपनी भागेदारी
राम नरेश राजवंशी ग्राम मरौदा जिला उन्नाव को जिला मंत्री,
शिवम राम पांडे  ग्राम पमेधिया तहसील हसनगंज को जिला सचिव,
रामशरण कटियार  को जिला उन्नाव के प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत
राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के राकेश सिंह चौहान ग्राम सालेह पुरवा,ग्राम कुड़ीना तहसील सफीपुर को उन्नाव प्रभारी,
 कृष्णा कुमार को सफीपुर से जिला सचिव,
रियाजुल हसन रियाज बांगरमऊ से जिला मंत्री, हसनगंज से  निजामुद्दीन को सदस्य, उन्नाव से परवेज खान को
 जिला मंत्री, व समीम जिला सचिव, उन्नाव दरोगा बाग से इदरीश जी को जिला मंत्री,
श्री करूणेश वर्मा प्रदेश सचिव,
रामू  रामू त्रिवेदी जिला लखनऊ कैलाशपुरी आलमबाग विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा प्रमुख ग्राम पोस्ट बजरा जिला उन्नाव को जिला मंत्री पद पर


उन्नाव,भारतीय गौ रक्षा वाहिनी  कार्यकारी अध्यक्ष शादाब अली के नेतृत्व में आज जिला उन्नाव से  इन सभी को नियुक्त क्या गया है  भारतीय गौ रक्षा वाहिनी ने आज जिला उन्नाव की कुछ नियुक्तिया जिको को जिला संघठन मंत्री पद पर नियुक्त किया गया।
 भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश सिंह परिहार एवं माननीय व राष्ट्रीय संरक्षक इंद्रेश कुमार जी का मार्गदर्शन व कार्यकारी अध्यक्ष यासर जिलानी साहब, स्वतंत्र प्रभारी श्री जय वीर सिंह जी पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय महामंत्री एवं राष्ट्रीय महामंत्री मधुसूदन शर्मा जी और राष्ट्रीय प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री जीशान चौहान की  सहमत से भारतीय गौ रक्षा वाहिनी में इन सबको मनोनीत किया जाता है। और इस आशा के साथ आपको मनोनयन से  भारतीय गौ रक्षा वाहिनी और अधिक मजबूत एवं संगठित होगीआपके प्रयासों से सुचारू एवं संघर्षशील कार्यकर्ता संगठन से जुड़ेंगेतथा संगठन के सिद्धांतों नीतियों एवं विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का सही रूप से कार्य करें गे।


इस बीच भारतीय गौ रक्षा वाहिनी यूपी कार्यकारी अध्यक्ष  उत्तराखंड जन संपर्क प्रमुख शादाब अली, 


शिवम राम पांडे राकेश सिंह चौहान शकील,सराफत खान,महताब,
संजय,राजेश यादव,नईम खान, सर्वेश दिक्षित,
 आदि लोग उपस्थित


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..