डकैती की योजना बनाने के आरोपी को 4 साल की सजा

 डकैती की योजना बनाने के आरोपी को अदालत ने 4 वर्ष की सज़ा सुनाते हुए दो हज़ार रुपए जुर्माना भी किया।
  6 सितंबर 2016 को थाना बुढ़ाना के कांधला रोड पर अपने साथियों के साथ डकैती डालने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार आरोपी काला उर्फ खुशी को चार वर्ष की सज़ा व दो हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई ए डी जे 13 ओमबीर सिंह की कोर्ट में चली। अभियोजन की ओर से सहायक शासकीय अधिवक्ता ओमप्रकाश  उपाध्याय ने पैरवी की।इससे पूर्व आरोपी ने अपना जुर्म इकबाल किया।  कोर्ट ने आरोपी  काला उर्फ खुशी पुत्र महफूज़ निवासी ग्राम जोला को दंडित कर सज़ा सुनाई।थाना गौरतलब हैं कि बुढ़ाना के कांधला रोड स्थित दूध प्लांट के निकट पुलिस ने आरोपी  काला को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 399 व 402 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। एम रहमान


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..