बर्थडे केक कटने से पहले ही टूट गई सांसे

मोरना -मुज़फ्फरनगर। कार मिस्त्री के परिवार की खुशियों को उस समय नज़र खा गयी जब जन्मदिन से एक रोज़ पहले इकलौती बेटी की दुःखद मौत हो गयी ग़मगीन माहौल में मृतका को सुपुर्दे खाक किया गया ।


थाना भोपा क्षेत्र के गाँव मोरना के बाज़ार मोहल्ले निवासी शाहवेज़ अब्बासी मोरना में ही कार की रिपेयरिंग का कार्य करता है सोमवार को उसकी एक वर्षीय पुत्री खुशनसीब की पहली वर्षगाँठ थी जिसकी तैयारी घर में  चल रही थी की रविवार की शाम खुशनसीब छत पर थी व पास रखे खिलौनों से खेल रही थी तथा टॉफ़ी चॉकलेट आदि उसके पास रखी थी कि अचानक बच्ची खुशनसीब ने ज़ोर ज़ोर से खाँसना शुरू कर दिया खुशनसीब की सांस अचानक रुकने लगी तथा वह अचेत सी हो गयी आनन फानन में बच्ची को नज़दीक के क्लिनिक पर ले जाया गया हालत में सुधार न देख खुशनसीब को मोरना के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने इसे मृत घोषित कर दिया  खुशनसीब की अचानक मौत से परिवार में मातम छा गया खुशनसीब की अचानक मौत से पिता शाहवेज़ बेहद ग़मज़दा है वहीं मन्नतो के बाद हुई बेटी के यूँ अचानक दुनिया से रुखसत हो जाने से माता अंजुम पछाड़े  खा रही है 

Popular posts from this blog

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट

कहानी खतौली उपचुनाव की......