एक ही झटके में प्रदेश सरकार ने कुशीनगर व आगरा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी निलंबित कर दिए है। देर रात इसका आदेश भी जारी हुआ। देखे क्यो हुई इन अफसरों पर कार्यवाही।
चौधरी केहर सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट,बडौत द्वारा आज दिनांक 4 सितंबर 2022 को शिक्षक सम्मान समारोह 2022 का आयोजन मेडिसिटी हॉस्पिटल परिसर में स्थित सभागार में किया गया। जिसमें जनपद बागपत,मेरठ,गाजियाबाद,हापुड़,बुलंदशहर,गौतमबुद्ध नगर,सहारनपुर शामली व मुजफ्फरनगर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत रचनात्मक, सृजनशील व कर्तव्यनिष्ट शिक्षकों को सम्मानित करके हुए 3 श्रेणियों_सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान,आचार्य चाणक्य सम्मान तथा मेजर ध्यानचंद सम्मान में पुरस्कार प्रदान किए गए। जिसके अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर से पुष्पेंद्र कुमार,प्रीत वर्धन शर्मा,सोनू कुमार,राहुल मलिक,मीरा शर्मा,अंजली ,राजीव रघुवंशी,संगीता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद के शिक्षकों द्वारा दर्पण....एक प्रतिबिंब पत्रिका की प्रति भी आयोजकों को भेंट की गई।
मुजफ्फरनगर । अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा की नई कमेटी का सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हो गया। इस कमेटी में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया। उपसदर शान वहलना को चुना गया।सचिव अफ़रोज़ निवासी संधावली बनाए गए है।सह सचिव हसन अब्बास भिक्की, सह सचिव हसीन हैदर, मसरूर, खुर्रम अली संधावली बनाए गए है। मेम्बर वर्किंग कमेटी ज़िल्ले हैदर हैबतपुर,मोहम्मद हसनैन बिहारी,नुसरत रियाज़ बिलासपुर,मोहम्मद अब्बास सैदपुरा,नदीम, कमाल हसनैन अबूपुरा,इक़रार हुसैन संधावली, खुर्रम टंडेडा, रवीश संधावली, सादिक़ ज़हीर बिलासपुर बने है।
5 अक्तूबर को चरथावल में होगा कार्यक्रम मुजफ्फरनगर : मुस्लिम त्यागी फोरम की एक आवश्यक बैठक आज निकट चरथावल मोड स्थित, हिंदुस्तान ट्यूबवेल स्टोर (सलीम त्यागी के प्रतिष्ठान) पर आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता शराफत अली दीवान जी और संचालन कलीम त्यागी ने किया। इस अवसर पर मुस्लिम त्यागी बिरादरी के लगभग 50 गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभा में मुस्लिम त्यागी बिरादरी के होनहार और प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित करने और कॅरियर काउंसलिंग करने पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर यह निर्णय लिया गया कि आगामी 5 अक्टूबर को चरथावल (नगला राई) स्थित रिमशा बैंकट हॉल में मुस्लिम त्यागी बिरादरी के प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। यह प्रोग्राम सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर खत्म होने तक जारी रहेगा। मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कलीम त्यागी ने बताया कि इस सम्मान समारोह में मुस्लिम त्यागी बिरादरी के वह सभी छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने सत्र 2021-22 में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में (किसी भी बोर्ड से) कम से कम 60% अंक हासिल किए हों ,भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया की इन सभी बच्चों क