400 लोगो की आंखों का किया निशुल्क उपचार

जनमानस की भलाई हेतु निशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन सरधना के पांडू खेड़ा रोड स्थित  हिमालय मैं किया गया .जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने नेत्रों का निशुल्क परीक्षण कराया तथा दवाई और चश्मे भी ली प्राप्त किए. कैंप में आई पश्चिम उत्तर प्रदेश की जानी मानी नेत्र रोग विशेषज्ञ श्रद्धा तोमर ने रोगियों की आंखों का परीक्षण कर उनको रोग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए दवाइयां दी. हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर पुंडीर ने बताया के आज लगभग 400 मरीजों का मशीन द्वारा परीक्षण किया गया तथा उनकी बीमारी के अनुसार उनको दवाइयां दी गई बताया के हॉस्पिटल के अंदर सब तरह के इलाज की सुविधा रखी गई है आंखों की जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज कराए जाने की व्यवस्था रखी गई है फेको मशीन द्वारा आंखों में लेंस ऑपरेट करने के लिए कुशल चिकित्सक रखे गए. उन्होंने बताया के हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री द्वारा संचालित आयुष्मान भारत कार्ड के अंतर्गत सभी तरह के इलाज कराए जाने की व्यवस्था है सुबह 9:00 बजे से शुरू हो गए इस कैंप में कैंप खत्म होने तक लगभग 4:30 सौ मरीजों को देखा जा चुका था जिसमें अधिकतर आंख में मोतियाबिंद रोग से ग्रस्त थे|


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..