सम्बलहेड़ा में भीड़ ने पकड़ा चोर..... खूब हुई धुनाई- फिर
नईम चौधरी
मीरापुरः क्षेत्र के गांव सम्भलहेडा में देर रात चोरी कर भाग रहे एक चोर को जनता ने पकड लिया। वहीं उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
ग्राम सम्भलहेडा में देर योजनाबद्ध तरीके से बदमाशो ने एक परिवार के बिटोडे में आग लगा दी। परिवार के लोग बिटोडे की आग बुझाने के लिये एकत्र हो गये। घर खाली देखकर बदमाशो ने मदनपाल पुत्र रामचन्द्र की सेफ का ताला तोडकर हजारो रूपये की नगदी व मोबाइल आदि चोरी कर फरार हो गये। इसके बाद दोनो बदमाश नईम पुत्र रियाज दुधिया के घर में जा घुसे ओर इसकी भी सेफ का ताला तोड कर रूपये व कागजात चोरी कर लिये जब ये नजर अली पुत्र वजीर अली के घर में चोरी करने पहंुचे तो वहां जाग हो गयी तथा दोनो बदमाश भाग निकले। गांव वालो ने इनका पीछा कर शाबाज पुत्र मुन्तियाज निवासी कैथोडा को पकड लिया जबकि इसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। ग्रामीणो ने बताया कि उक्त बदमाशो ने चोरी के दौरान नईम की पत्नी को चाकू दिखाकर भयभीत कर दिया और वहां से भाग निकले। पकडे गये बदमाश की ग्रामीणो ने पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मीरापुरः ग्राम सिकन्दरपुर निवासी माजिस पुत्र अली अहमद घर से बाहर गया था। बीती रात चोरो ने मकान का ताला तोडकर धर की सेफ से 30 हजार रूपये नगद व कपडा आदि चोरी कर लिया। पीडित ने थाने में तहरीर दी है।