कोरोना वायरस के डर से कार्यक्रम स्थगित।


अहमद हुसैन


कोरोना वायरस की दहशत के चलते सरधना के राम भवन में होने वाला संयुक्त व्यापार मंडल का कार्यक्रम हुआ स्थगित। कार्यक्रम शुरू होने से कुछ ही देर पहले एसडीएम के आदेश पर कराया गया प्रोग्राम स्थगित। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी प्रोग्राम स्थगित होने की जानकारी।
सरधना के रामलीला भवन में  व्यापार मंडल की और से होने वाले होली मिलन, सद्भावना, व शपथग्रहण समारोह को कोरोना वायरस के चलते स्थगित करना पड़ा । संयुक्त व्यापार मंडल की पूरी तैयारी हो चुकी थी पदाधिकारी राम भवन पहुंच चुके थे मनोरंजन के लिए बुलाए गए शेख चिल्ली अपनी टीम के साथ पहुंच चुका था । उसी समय प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से  बात की और कोरोना वायरस के चलते शासनादेश से अवगत कराया । संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शासनादेश को मानते हुए अपना प्रोग्राम स्थगित कर दिया। संयुक्त व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष त्यागी ने बताया कि आज के प्रोग्राम में केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के साथ-साथ कई सामाजिक एवं राजनीतिक हस्तियों के आने का प्रोग्राम तथा इसी प्रोग्राम के अंतर्गत प्रमुख समाजसेवी शरद त्यागी को जो पश्चिम उत्तर प्रदेश के मंडल प्रभारी हैं उनको भी सम्मान किया जाना था परंतु प्रशासनिक आदेश के चलते कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संजीव त्यागी, सुखबीर सिंह पनेसर , रईस अहमद कुरैशी, विधानसभा अध्यक्ष मंगू प्रधान, अनिल गुप्ता,काजी समीर, नागेंद्र राठी,वीरेंद्र सैनी ,कन्हैयालाल त्यागी, आदि उपस्थित रहे
-------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..