नगर पालिका के कर्मचारी को पीटा
खतौली नगर पालिका कर्मचारी चंकी भारद्वाज के साथ गुर्जर कॉलोनी में कुछ युवकों द्वारा की गई मारपीट.....!
जिसमें चंकी भारद्वाज के सिर में चोट आ गई....!
पीड़ित चंकी भारद्वाज ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है....!
कोतवाल ने पीड़ित की शिकायत पर उसका मेडिकल कराया है....!
पुलिस मामले की जांच कर रही है....!
जानकारी में आया है कि आज एक सभासद व एक सभासद के पुत्र द्वारा उसके साथ मारपीट हुई है...!
उधर कर्मचारी के साथ हुई मारपीट से गुस्साये पालिका के कर्मचारियों ने थाने का किया घेराव....!