पुलिस ने सख्ती के साथ चलाया चैकिंग अभियान, 15 चालान व 4 वाहन सीज किये


नईम चौधरी
मीरापुर। लॉक डाउन को गंभीरता से नही लेने वालों पर  कार्यवाही करने के लिए मीरापुर पुलिस ने सख्ती के साथ कई पॉइन्ट बनाकर चैकिंग अभियान चलाते हुए 15 वाहनों के चालान किए व चार वाहनों को सीज किया।पुलिस की इस कार्यवाही से लॉक डाउन का उलंघन करने वालो में हड़कम्प मच गया।
मीरापुर में लॉक डाउन की लगातार धज्जियां उड़ने की खबरों के बाद मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे मीरापुर पुलिस ने कस्बे में कई चैकिंग स्थल बनाकर थाने के चौराहे ,सब्जी मंडी,बस स्टैंड तथा मेन बाजार में अलग अलग टीम लगाकर सघन चैकिंग अभियान चलाया।इस दौरान पुलिस ने लॉक डाउन का उलंघन करने वालों व प्रतिबंध के बावजूद दुपहिया  वाहनों से घूमने वालों पर जमकर  चाबुक चलाया।पुलिस ने अभियान के दौरान करीब 15 वाहनों के चालान किये 4 दुपहिया वाहनों को सीज किया।पुलिस की एक साथ चली चैकिंग की इस कार्यवाही से लॉक डाउन का उलंघन करने वालों में हड़कम्प मच गया।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..