जिन  लोगों को कोरोना वायरस के शक के आधार पर क़्वारनटीन किया गया था उन लोगों की रिपोर्ट आ चुकी

बुलंदशहर/स्याना (शब्बीर अहमद, एड्वोकेट इमरान खान): बुगरासी के मोहल्ला कंकरवाला से प्रशासन द्वारा जिन  लोगों को कोरोना वायरस के शक के आधार पर क़्वारनटीन किया गया था उन लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। जिनमे से 8 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव व एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। चैयरमैन आरिफ मोहम्मद खान ने बताया कि मोहल्ला कंकरवाला से जिन 9 लोगों ब्लड सैम्पल कोरोना जाँच के लिए भेजे गए थे उनमें से 8 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है जबकि एक महिला रिहाना पत्नि रफीक मोहल्ला कंकरवाला की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। जिसके चलते इस महिला के परिवार के सदस्यों की जाँच कराना जरूरी हो गया है। इस दौरान यह महिला किन किन लोगों के संपर्क में आयी है उन लोगो की जानकारी भी जुटाई जा रही है। फ़िलहाल इस महिला रिहाना के पडोसी व रिश्तेदारों सहित कुल 84 लोगों के सैंपल कोरोना जाँच के लिए भेजे गए है। कोरोना से पीड़ित मरीज मिलने से बुगरासी नगर पर प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। स्मरण रहे कि कल ही जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बुगरासी का स्थलीय निरीक्षण किया था और डोर टू डोर जाकर लोगों को मास्क, ग्लब्स व सैनिटाइजर दिए थे तथा अपनी मौजूदगी में ही पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज़ कराने का काम कराया था। एसएसपी ने भी बुगरासी में बाहरी लोगों की आवाजाही पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश सीओ स्याना मनीष यादव को दिए थे। डीएम ने पूरे मोहल्ले का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया था और लोगों से अपने घर में रहने की पुरजोर अपील की थी।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार