पत्नी तथा सास के साथ मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अहमद हुसैन
सिरफिरे दामाद ने सास और पत्नी को मारपीट कर किया घायल,पहले पत्नी को पीटा फिर सास के गले पर चलाई दरांती।निठल्ले पति ने मामूली बात पर पहले पत्नी को पीटा जब पत्नी ने अपने मयके में इसकी शिकायत की तो युवक ने बीज बचाओ करने अपने घर आए सास ससुर को भी नहीं छोड़ा सास पर धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया पीड़ित महिला अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंची और पति के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार थाना खतौली क्षेत्र के गांव वाजिदपुर निवासी रमेश ने अपनी पुत्री सुषमा का विवाह लगभग 4 वर्ष पूर्व थाना सरधना क्षेत्र के गांव सांसीपुरा निवासी अंकित पुत्र सतपाल से किया था। बताया गया कि विवाह के कुछ दिनों बाद से ही अंकित ने सुषमा के साथ मारपीट शुरू कर दी थी। दूल्हेंडी के दिन भी शराब पीकर अंकित ने अपनी पत्नी सुषमा के साथ मारपीट की सुषमा ने अपने माता-पिता को इस संबंध में बताया तो सुषमा की मां राजबाला और पिता रमेश सुषमा के घर आ गए जब उन्होंने सुषमा से मारपीट की वजह अंकित से पूछी तो अंकित ने उन पर भी हमला बोल दिया और दरांती से अपनी सास राजबाला पर हमला करके लहूलुहान कर दिया। घायल राजबाला को लेकर सुषमा व उसका पिता थाने पहुंचे। सुषमा ने अपने पति के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायल राजबाला को उपचार के लिए सीएचसी भेजने के साथ ही आरोपी पति पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह फरार हो गया। थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया ललिता की तरफ से तहरीर मिली थी जिस पर तुरंत ही मुकदमा दर्ज करके आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी गई परंतु आरोपी फरार हो गया जल्दी ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा तथा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी
-------
अहमद हुसैन
True स्टोरी