वैलेंटाइन डे पर प्रेमिका के परिजनों ने युवक को धुना


(अहमद हुसैन)


सरधना (मेरठ) वैलेंटाइन डे पर प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचे युवक की युवती के परिजनों ने जमकर धुनाई की युवक की कार में भी तोड़फोड़ की गयी है। युवक  किसी तरह जान बचाकर भागा और थाने पहुंचा थाने पहुंचकर युवक ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 
दिल्ली निवासी राजीव कुमार कश्यप पुत्र भगत सिंह मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। हाल में वह दिल्ली रह रहा है और विवेक विहार में आईटीआई ऑफिस में कार्य करता है। शुक्रवार को वह अपनी वैगन आर कार संख्या डीएल13 सीए 9387 से मुजफ्फरनगर के लिए चला था। इस दौरान वह थाना सरधना क्षेत्र के गांव छुर पहुंच गया जहां उसकी प्रेमिका रहती है । जब युवक प्रेमिका से अपने प्रेम का इजहार कर रह था उसी समय युवती के परिजन वहां पहुंच गए और उन्होंने राजीव की जमकर धुनाई की बताया गया कि युवक अपनी बुआ की बेटी से ही इश्क लड़ा रहा था। राजीव की कार में भी तोड़फोड़ की गई किसी तरह राजीव जान बचाकर भागा और थाने पहुंचा। घायल राजीव को पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। राजीव ने हमलावरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
--------------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार