हाईटेंशन लाइन का तार टूटा, गन्ने 50 बीघा फसल हुई खाक
भोपा/मुज़फ्फरनगर
काज़ी अमजद अली
जनपद मुज़फ्फरनगर के ज़िला मुख्यालय से 15 km पूर्व में थाना भोपा क्षेत्र के गाँव निरगाजनी के जंगल में हाईटेंशन लाइन का तार टूट जाने से गन्ने के खेत में आग लग गयी कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया जिससे आस-पास के खेतों में भी आग लग गयी खेत से उठती चिनगारियों को देख ग्रामीण उधर दौड़े तथा किसी प्रकार आग पर काबू पाया जा सका प्राप्त जानकारी के अनुसार लगी आग से किसान सुरेशपाल,तेजपाल,ओमपाल पुत्रगण फूल सिंह,देवेन्द्र पुत्र जयपाल,राजवीर सिंह पुत्र दुला सिंह,सतवीर पुत्र लाल सिंह,मुनेश पुत्र ओमपाल की 50 बीघा गन्ने की फसल जल गयी विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर किसानों में भारी रोष व्याप्त हो गया पीड़ित किसानों ने भोपा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की वहीं बसेड़ा स्थित विद्युत उपकेन्द्र 33/11 पर तैनात अवर अभियन्ता हरिसिंह ने पीड़ित किसानों को मुआवजा देने को अधिशासी अभियन्ता मुज़फ्फरनगर को पत्र लिखा है।