दो सगे दबंग भाइयों ने पड़ोसी को पत्नी सहित मारपीट कर किया घायल
(अहमद हुसैन)
मामूली बात पर दबंगों ने घर में घुसकर पति पत्नी को घायल कर दिया।दबंग पड़ोसियों ने मोटरसाइकिल के पर थूकने का आरोप लगाते हुए दंपति को मारपीट कर दी। रात में ही पीड़ित दंपत्ति ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी। लेकिन आरोपी फरार हो गए ।
नगर के मोहल्ला चौक बाजार निवासी स्वर्गीय डॉक्टर खलील अहमद के दामाद रिहान अहमद ने बताया कि उसके पड़ोसी फैसल व फरमान दबंग प्रव्रत्ति के युवक हैं। आए दिन किसी न किसी बात को लेकर उनके साथ गाली-गलौज करते रहते हैं । बीती रात फैसल व फरमान ने उसके दरवाजे पर आकर गाली गलौज की विरोध करने पर दोनों भाइयों ने उसके साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी विरोध पर उसकी पत्नी को भी मारा पीटा और घायल कर दिया । शोर शराबा होने पर आए मोहल्ले के लोगों कोआता देख हमलावर फिर से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित रिहान ने रात नहीं थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की पुलिस ने रिहान व उसकी पत्नी बब्बी की डॉक्टरी कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके घर पर दबिश दी लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़े। एसएसआई अमित जावला ने बताया के इस प्रकार घर में घुसकर मारपीट करना कानून के खिलाफ है आरोपियों पर सख्त करवाई की जाएगी।
अहमद हुसैन
true स्टोरी